बरेली में सीएम ग्रिड योजना को मिला बड़ा बजट, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
बरेली, अमृत विचार: शहर में सीएम ग्रिड योजना के दूसरे फेज के कामों लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। नगर विकास विभाग ने 4591.17 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
सीएम ग्रिड के पहले फेज में मॉडल टाउन में काम कराया जा रहा है। डीडीपुरम रोड, एकता नगर और कुष्ठ आश्रम रोड पर खुदाई का काम आखिरी चरण में है। दो जगह सीवर लाइन, बारिश के पानी और जलकल की लाइन के लिए खुदाई कर काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। अब दूसरे फेज की तैयारी है। शासन ने पहली किस्त के रूप से 14.46 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है।
दूसरे फेज में मुख्य कार्य कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहे तक सड़क निर्माण का है। सड़क किनारे यूटिलिटी डक्ट और पार्किंग का भी इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा पावर कॉरपोरेशन की ओर से 1192.91 लाख की धनराशि से बिजली के काम कराए जाएंगे।
डिवाइडर, नाली, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, हॉर्टिकल्चर और स्ट्रीट लाइट जैसे काम भी होंगे। निर्माण विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है। ताकि टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो सकें क्योंकि सीएम ग्रिड के कामों की निगरानी लखनऊ से हो रही है।
सीएम ग्रिड के दूसरे फेज की तैयारी की जा रही है। ताकि समय से काम हो सके। इसके बाद तीसरे फेज के भी काम होने हैं। इसके लिए सड़क का चयन आने वाले समय में किया जाएगा- मनीष अवस्थी, चीफ इंजीनियर
ये भी पढ़ें- बरेली: फर्जी ट्रस्ट बनाकर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा, 11लोगों FIR
