कृपया ध्यान दें! विकासनगर, पुरनिया सहित शहर के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, चेक करें आपका क्षेत्र भी तो शामिल नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के विकासनगर, पुरनिया, डालीगंज समेंत कई इलाकों में मेंटीनेंस और वितरण परिवर्तको के अनुरक्षण के साथ नेशनल हाइवे पर लाइनों के शिफ्टिंग का काम गुरुवार को किया जायेगा। इसके चलते करीब एक लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। 

विकासनगर मे लाइनों को शिफ्ट किये जाने के कारण गांधीनगर, रिंगरोड, खुर्रमनगर चौराहा, खुर्रमनगर, पंतनगर सहित आसपास के क्षेत्र मे सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा मडियांव फीडर के सेक्टर-आई सबस्टेशन में तारों और पोल को बदलने का काम किया जायेगा। इसके कारण मडियांव गांव, सीता विहार और आसपास के क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह 11 से शाम 4 बजे तक ठप रहेगी।

साथ ही पुरनिया के चंद्रलोक फीडर पर मेंटीनेंस काम किए जाने के कारण इससे पोषित इलाके की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा शंकरजीपुरम में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहने के साथ मदेयगंज के गुजलार शाह और पक्का पुल के 400 केवीए ट्रांसफार्मर पर काम किया जायेगा। इसके कारण पोषित क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।

ये भी पढ़े : 

जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग

Lok Bandhu Hospital Fire: लोकबंधु के OPD में मरीजों की भीड़, आग के बाद इलाज प्रभावित, टालने पड़े 12 ऑपरेशन

संबंधित समाचार