रामपुर: आचार संहिता से जुड़े मामले में वीसी के जरिए आजम ने दर्ज कराए बयान
रामपुर, अमृत विचार। आचार संहिता से जुड़े मामले में मंगलवार को सपा नेता आजम खां ने वीसी के जरिए एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 8 मई को सुनवाई होगी।
बता दें कि सपा नेता आजम खां के खिलाफ सिविल लाइन थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही थी। मंगलवार को इस मामले में वीसी के जरिए आजम खां ने बयान दर्ज कराए। इसके अलावा गवाह को धमकाने के मामले में इंस्पेक्टर रामवीर सिंह की गवाही हुई। अब इस मामले में 8 मई को सुनवाई होगी।
