बरेली: एक करोड़ मंजूर, फिर भी नहीं बनी एप्रोच रोड, 30 गांवों की राह अब भी मुश्किल

बरेली: एक करोड़ मंजूर, फिर भी नहीं बनी एप्रोच रोड, 30 गांवों की राह अब भी मुश्किल

बरेली/शेरगढ़, अमृत विचार: एप्रोच रोड की स्वीकृति और धनराशि मिलने के बाद भी शेरगढ़ के गांव पदमी और कसबापुर के बीच किच्छा नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इस कारण करीब 30 गांवों के लोगों को ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए 15 से 20 किमी दूरी तय करनी पड़ रही है। कई गांवों के लोगों को नदी पार करनी पड़ती है।

15 करोड़ की लागत से पुल 2022 में तैयार किया गया था। दो साल बाद सितंबर 2024 में आई बाढ़ से एप्रोच रोड बह गई। तब से पुल ऐसे ही खड़ा है। शेरगढ़, कस्बापुर, बरीपुरा, रजपुरा, मोहम्मदपुर, टांडा, मानपुर समेत 30 गांवों के लोगों काे पुल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

ग्रामीणों ने 20 मार्च को बहेड़ी में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से एप्रोच रोड बनवाने की मांग की थी। इसके कुछ दिन बाद ही मंजूरी मिलने के साथ एक करोड़ का बजट जारी कर दिया गया। लेकिन, अब तक काम शुरू नहीं हो सका।

एप्रोच रोड निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं जिस कारण ठेकेदार काम शुरू नहीं कर सका है। बुधवार को उसे कार्यालय बुलाया है। संभावना है 20 अप्रैल तक काम शुरू हो जाएगा- भगत सिंह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड

पुल की एप्रोच रोड के लिए टेंडर चुका है लेकिन, ठेकेदार ने अब तक काम शुरू नहीं कराया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी परवाह नहीं है,। क्षेत्र के करीब 30 गांवों के लोग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच रहे हैं- लेखराज वर्मा, ग्राम प्रधान पदमी

लोग बाइकों से नदी से गुजर रहे हैं। महिलाओं को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के बार-बार कहने के बावजूद भी निर्माण नहीं हो पा रहा है। जबकि निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने के साथ ही टेंडर की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है- अरविंद गंगवार, ग्राम प्रधान कस्बापुर

ये भी पढ़ें- तेज धूप के बाद अब बारिश की दस्तक! बरेली में फिर बदलेगा मौसम