Ramnagar News: अर्धनारीश्वर रूपी महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

Ramnagar News: अर्धनारीश्वर रूपी महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

रामनगर, अमृत विचार। भगवान शिव के अति प्रिय श्रवण मास में टीम भगत शंकर के द्वारा लगातार दूसरे सोमवार को भी श्री रामा मंदिर में विराजमान श्री रामेश्वर महादेव का अलौकिक अर्धनारीश्वर रूप में भव्य शृंगार किया गया। अर्धनारीश्वर की झांकी देखने के लिए देर रात तक मन्दिर में लोगों का सैलाब उमड़ा रहा। 

मंदिर परिसर में आरती के पश्चात शाम सात बजे महादेव के महाकाल के दर्शन भक्तों के लिए खोले गए। इस दौरान गायिका निशा अरोरा की ओर से भगवान शिव के भजनों का सुंदर गुणगान किया गया व अर्धनारीश्वर स्वरूप की झांकी तथा बाहुबली हनुमान जी की झांकी का मंचन भी मंदिर प्रांगण में बने विशाल मंच पर आकर्षण का केंद्र बना रहा। 

अंत में भगवान शिव की महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को विराम दिया गया। कार्यक्रम में प्रसाद की सेवा विनय जिंदल व फल प्रसाद वितरित किया। आयोजकों ने बताया कि अब अगला श्रृंगार 21 अगस्त को किया जाएगा। 

इस दौरान हनी अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, शलभ मित्तल, ईशान अग्रवाल, अंकुर गोयल, अतुल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनु अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पुनीत शर्मा शामिल रहे।