बरेली: डॉक्टर के खिलाफ जांच पूरी, मिल सकती है क्लीन चिट

बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल में डॉक्टर पर महिला लैब टेक्नीशियन की ओर से लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों की दो सदस्यीय टीम ने जांच पूरी कर सीएमओ को रिपोर्ट दे दी है। बताया जा रहा है कि जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। जल्द ही आरोपी डॉक्टर को क्लीन चिट दी जा सकती है।
लैब टेक्नीशियन ने डॉक्टर पर छेड़खानी समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद कुछ संगठन सक्रिय हो गए थे जिन्होंने डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शासन को ट्वीट किया था। अब जांच पूरी हो गई है। सूत्रों के अनुसार डॉक्टर के खिलाफ कोई कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले। जांच टीम ने अस्पताल में तैनात स्टाफ से पूछताछ की लेकिन ज्यादातर ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इन्कार कर दिया। बयान भी अलग-अलग दिए। जांच अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश के अनुसार जांच पूरी कर सीएमओ को भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर की सेवा समाप्त