बरेली: बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर की सेवा समाप्त

बरेली, अमृत विचार। बरेली डिपो की बस में बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर की सेवा समाप्त कर दी गई है। मुख्यालय की टीम की रिपोर्ट के बाद कंडक्टर पर एआरएम ने कार्रवाई की है।
बरेली डिपो की बस संख्या यूपी 25 डीटी 5780 बदायूं से सवारी लेकर शनिवार को बरेली आ रही थी। बस में ड्राइवर सर्वेश और कंडक्टर विकास सिंह थे। मुख्यालय की प्रवर्तन टीम ने बस की आवंला के पास चेकिंग की थी। उस समय बस में कुल 47 यात्री सवार थे। टीम ने कंडक्टर से सभी के टिकट चेक किए थे, जिसमें से छह यात्रियों के टिकट नहीं बनाए गए थे। टीम ने आरएम दीपक चौधरी को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट दी थी। अब मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को आरएम के निर्देश पर बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने कंडक्टर विकास सिंह की सेवा समाप्त कर दी है।
ये भी पढे़ं- बरेली: 20 जुलाई से फतेहगढ़ छावनी में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली