‘आप’ की ‘स्टैपनी’ बनने पर कांग्रेस को बधाई: जयवीर शेरगिल
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने रविवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल द्वारा घोषणा करने के साथ कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) को अपना समर्थन दिया है, से अब यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो गया है कि ‘आप’ और कांग्रेस ‘एक टीम’ हैं। श्री शेरगिल ने कहा,“ आप-कांग्रेस अब एक साथ मिलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बसवराज बोम्मई ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जद(एस) के साथ गठबंधन पर बातचीत के दिए संकेत
कांग्रेस अब ‘आप’ की स्टैपनी बन गई है और यह स्पष्ट है कि ये दोनों पार्टियां एक फिक्स मैच खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के फैसले से पंजाब कांग्रेस का उपहास हुआ है।
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता, कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा द्वारा कई प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्पष्ट रूप से मांग की गई थी कि पार्टी को दिल्ली में एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ सर्विसेज पर केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर आप का समर्थन नहीं करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट रूप से उनकी मांग को नजरंदाज करके उनका अपमान किया है, जिससे यह साफ हो जाता है कि एआईसीसी में किसी को भी पंजाब इकाई की परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब आप की पंजाब विरोधी नीतियों पर सवाल उठाने का अधिकार खो चुकी है। श्री शेरगिल ने खुलासा किया कि कांग्रेस द्वारा ‘आप’ को समर्थन देने का यह कदम कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक हताशा और इसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। एक तरफ, ‘आप’ पंजाब में कांग्रेस के नेताओं को भ्रष्टाचार के आधार पर आए दिन गिरफ्तार कर रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुले तौर पर कांग्रेस को भ्रष्ट ब्रिगेड कहा है।
दूसरी ओर दिल्ली शराब घोटाले में ‘आप’ नेताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने जश्न मनाया है। इन सबके बावजूद उन्होंने हाथ मिला लिया है। इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पंजाब के लोगों के साथ नहीं है और सत्ता की लालच में ‘आप’ के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है।
ये भी पढ़ें - उमर अब्दुल्ला ने कहा- कांग्रेस ने पटना की बैठक में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई थी