उमर अब्दुल्ला ने कहा- कांग्रेस ने पटना की बैठक में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई थी

उमर अब्दुल्ला ने कहा- कांग्रेस ने पटना की बैठक में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई थी

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली में नौकरशाही को नियंत्रित करने के केंद्र सरकार के अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का वादा किया था। अब्दुल्ला की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस द्वारा केंद्र के अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट करने के बाद आई है। 

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले व पदस्थापन से संबंधित केंद्र के अध्यादेश का संसद में समर्थन नहीं करेगी और देश के संघीय ढांचे को ध्वस्त करने के केंद्र सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करेगी। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, बिल्कुल वही किया गया है, जैसा कांग्रेस अध्यक्ष ने आप नेतृत्व को बताया था और प्रतिबद्धता जताई थी, जब हम पटना में मिले थे। 

भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने के मद्देनजर 23 जून को 15 विपक्षी दलों ने पटना में बैठक की थी, लेकिन आप ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाते हुए भाग नहीं लिया था कि कांग्रेस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है। अब्दुल्ला का यह बयान इसलिए मायने रखता है कि वह बैठक में मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आप, पीएसी की मीटिंग में लिया गया फैसला