इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तबीयत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद

तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जांच की जा रही हैं। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। नेतन्याहू के कार्यालय ने यह जानकारी दी।
नेतन्याहू (73) को रविवार को हल्का चक्कर आने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। उनके कार्यालय ने कहा कि रविवार को हुई जांच के परिणाम सामान्य थे और नेतन्याहू "बहुत अच्छा" महसूस कर रहे हैं। वह शेबा मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं। शेबा मेडिकल सेंटर ने बताया कि हृदय तथा रक्तवाहिकाओं संबंधी जांच समेत विभिन्न परीक्षण के बाद नेतन्याहू की तबीयत बहुत अच्छी है। अस्पताल ने कहा कि प्रधानमंत्री को छुट्टी दिए जाने के बाद उनकी मेडिकल टीम उनकी देखभाल करती रहेगी।
תודה רבה לכולכם! ❤️ pic.twitter.com/idRD1xiqRx
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) July 15, 2023
हॉस्पिटल से जारी एक वीडियो में बेंजामिन नेतन्याहू पहले से बेहतर स्थिति में दिखाई दिए। बेंजामिन ने कहा कि उन्होंने गर्मी की लहर से खुद को ठीक से नहीं बचाया और गैलिली सागर में छुट्टियां मनाने चले गए थे, जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई।
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने अमेरिका पर लगाया पाखंड का आरोप, क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल करने वाले अन्य देशों की कड़ी निंदा की