MJPRU: रुविवि परिसर में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू, जानें डिटेल्स
एमए, एमएससी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 18 जुलाई से 10 अगस्त तक होंगे पंजीकरण

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित परास्नातक पाठ्यक्रमों एमए, एमएससी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 18 जुलाई से 10 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। इसके बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में भी परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18 जुलाई से 10 अगस्त तक पंजीकरण होंगे।
संकायाध्यक्ष शैक्षणिक एवं समन्वयक प्रवेश सेल प्रो. एसके पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमएससी के रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, पादप विज्ञान, जंतु विज्ञान और माइक्रोबॉयोलॉजी, एमए के प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति,
अर्थशास्त्र, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, एमएसडब्ल्यू, डिप्लोमा के इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, वूमेन इंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट, कंप्यूटर अप्लीकेशन, इलेक्ट्रानिक जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एम फार्मा के फार्मोकोलॉजी, फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एमएससी पाठ्यक्रमों में 226 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें-