अयोध्या: विकास की राह देख रहे इमलिया गांव के बाशिंदे, पक्की सड़क न होने से प्रभावित हैं गांव के 12 मजरे

हैदरगंज, अयोध्या, अमृत विचार। विकास, विकास, विकास... यही विकास अब जनपद अयोध्या के लिए नई पहचान बन गई है। शहर की सूरत बदलने के लिए शुरू हुई कवायद अब धरातल पर दिखाई देने लगी है, शहर की बात छोड़ दे तो विकास की किरण कुछ ग्रामीण इलाकों में आज तक नहीं पहुंची है।
यही कारण है कि इमलिया ग्राम पंचायत के लोग अभी भी विकास की राह देख रहे हैं। इमलिया ग्राम पंचायत के 12 मजरों में आज तक एक भी पक्की सड़क बन सकी है। जिसके कारण लोग दुश्वारियों भी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। हालांकि इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान की ओर से प्रधानमंत्री के नाम पत्र भी लिखा गया है।
विकासखंड तारुन क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलिया में शामिल 12 पुरवों की कुल आबादी लगभग 5000 की है। 5000 की आबादी वाले इन सभी गांव के लोगों को आने-जाने के लिए पक्की सड़क तक नसीब नहीं है। जिसके कारण स्थानीय लोगों नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गांव में आवागमन, बिजली, शिक्षा, सिंचाई की मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण हर रोज दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अंतिम सिंह, गंगा प्रसाद दुबे, नलिनी यादव, सूबेदार दुबे, सुनील कुमार, अवधेश, परवीन, आकाश, शेर बहादुर यादव, उत्तम, दीपक तिवारी का आरोप है कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई न होने से लोगों का गुस्सा अब सतह पर दिखाई देने लगा है। गांव के विकास की मांग को लेकर गांव के युवाओं अब 15 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
सर्वे हुआ, कार्य योजना भी तैयार हुई, फिर भी नहीं बनी सड़क
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में समग्र विकास योजना के तहत मौजूदा सांसद रितेश पांडे से ग्राम सभा के लिए पक्की सड़क व बिजली की मांग की गई थी। सांसद ने निर्देश पर अधिकारियों ने गांव का सर्वे किया और कई सड़कों की नाप जोख कर कार्य योजना तैयार की, लेकिन कुछ दिनों बाद बताया गया कि सरकार से मंजूरी न मिलने से सड़क नहीं बन पाएगी। इसके पहले पूर्व सांसद व वर्तमान विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पांडेय, पूर्व विधायक बबलू सिंह, पूर्व विधायक खब्बू तिवारी, वर्तमान विधायक अभय सिंह से भी सड़क बनवाने की मांग की गई थी।
पक्की सड़क की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों शिकायत की गई है लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं निकल सका। लोगों की इस समस्या के निराकरण को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा गया है। पक्की सड़क न होने से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है ..., सविता सिंह, ग्राम प्रधान, इमलिया।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : रामपथ पर पदयात्रा कर सपा नेताओं ने देखा हाल, बोले - बुरी है स्थिति