शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार : संघ 

पुरानी पेंशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा भवन पर दिया धरना 

शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार : संघ 

अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षा भवन पर धरना दिया। संघ ने कहा कि अब याचना का नहीं रण का समय है। कहा कि इसका परिणाम 2024 में दोनों सरकारों को भुगतना पड़ेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्या को ज्ञापन दिया। 
   
जिला अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा की सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसको माध्यमिक शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा।तदर्थ शिक्षकों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक वर्ष से भी अधिक समय से तदर्थ शिक्षक साथी वेतन नहीं पा रहे हैं। कोई भी अधिकारी और सरकार उनका पुरसाहाल लेने वाला नहीं है। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ने पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाते हुए कहा एक दिन भी विधायक और सांसद बनने पर पेंशन मिलती है पर 60 या 62 वर्ष नौकरी करने पर शिक्षक और कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों की पीड़ा को नहीं सुन रहे हैं। जिसका खामियाजा उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा। धरने का संचालन करते जिला मंत्री आलोक तिवारी ने कहा जिस भी सरकार ने शिक्षकों का उत्पीड़न किया है उस सरकार का पतन हुआ है। 

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने निशुल्क चिकित्सा लाभ का का मुद्दा उठाया। कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे ,महानगर मंत्री डॉ पंकज शुक्ला, राम नारायण पांडे, सुजीत त्रिपाठी, संदीप ओझा, विनोद मिश्रा, हरिनारायण ओझा, हसन अब्बास, विनीत मिश्रा, रंजीत वर्मा, डॉ मनोज दुबे राधेश्याम वर्मा समेत तमाम शिक्षक रहे।

ये भी पढ़ें -मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में फैसला टला, 27 जुलाई को होगी पेशी