कांग्रेस ने कहा- भारतीय भूभाग को चीनी बताने पर माफी मांगे PM मोदी और जेपी नड्डा, BJP ने किया भारत की संप्रभुता से खिलवाड़  

कांग्रेस ने कहा- भारतीय भूभाग को चीनी बताने पर माफी मांगे PM मोदी और जेपी नड्डा, BJP ने किया भारत की संप्रभुता से खिलवाड़  

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वंदना में एक एनिमेटेड वीडियो बनाया है जिसमें भारतीय भूभाग के एक हिस्से को पाकिस्तान तथा चीन में दिखाया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे देशद्रोह बताया और कहा कि ऐसा कर भाजपा ने भारत की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया है।

ये भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरी कॉल करने वाले आतंकी पाशा और जयेश पुजारी के बीच गहरा संबंध

यह गलती नहीं बल्कि बहुत बड़ा गुनाह है और प्रधानमंत्री मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा,“आज एक बजे के करीब भजपा के हैंडल से एक एनीमेशन वीड‍ियो ट्वीट किया गया। वीड‍ियो में भारत की जमीन का एक ह‍िस्‍सा चीन और पाक‍िस्‍तान में दिखाया गया है। अब यह ट्वीट ड‍िलीट कर भाग रहे हैं।”

प्रवक्ता ने कहा,“मोदी सरकार 2016 में जियोस्पेशियल इनफॉर्मेशन रेगुलेशन विधेयक लायी थी जिसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अगर कोई भारत के नक्शे के साथ खिलवाड़ करे तो उसके लिए 100 करोड़ रुपए का जुर्माना और सात साल की सजा देने का प्रावधान है। जिस व्यक्ति ने यह गुनाह किया है उसे सजा मिलनी ज़रूरी है और भाजपा ही बताए कि जेल कौन जाएगा।”

उन्होंने कहा कि मोदी फ्रांस में कसीदे पढ़ रहे हैं और भाजपा का आईटी सेल चरण चुंबक बन कर भारत की भूभागीय अखंडता एवं संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इससे साबित होता है कि भाजपा से बड़ा देशद्रोही और टुकड़े-टुकड़े गैंग कोई नहीं है। यही भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। 

ये भी पढ़ें - ‘MP में का बा’ गाना: ‘CM के अपमान पर’ भड़कीं BJP की महिला कार्यकर्ता, किया इंदौर में प्रदर्शन

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: सुसाइड नोट से खुला राज...सूदखोरों से परेशान होकर आढ़ती ने की थी आत्महत्या 
बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई