'महिला सम्मान योजना' से घबराई BJP, जांच के आदेश पर भड़के केजरीवाल

'महिला सम्मान योजना' से घबराई BJP, जांच के आदेश पर भड़के केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये देने की घोषणा से घबरा गई है और आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से वह इस योजना को रोकने की कोशिश कर रही है।

केजरीवाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए योजना के तहत पंजीकरण के माध्यम से महिलाओं के विवरण एकत्र करने की जांच के लिए उपराज्यपाल द्वारा दिए गए आदेश को भी ‘फर्जी’करार दिया और कहा कि यह वादा एक चुनावी घोषणा थी। 

केजरीवाल ने कहा, “हमने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की सभी पात्र महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह और संजीवनी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त इलाज की घोषणा की। वे (उपराज्यपाल) क्या जांच करने जा रहे हैं?” 

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा, दिल्ली सरकार की इन योजनाओं को सिर्फ इसलिए रोकने की कोशिश कर रही है ताकि फरवरी में होने वाले चुनाव में उसे ‘आप’ को हराने का मौका मिल सके। 

इससे पहले दिन में उपराज्यपाल कार्यालय ने एक पत्र साझा किया, जिसमें ‘महिला सम्मान योजना’ के नाम पर महिलाओं के निजी विवरण एकत्र करने वाले लोगों के खिलाफ जांच की घोषणा की गई थी। पत्र के मुताबिक, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से भारतीय निर्वाचन आयोग के संज्ञान में यह मामला ला सकते हैं क्योंकि कथित प्रचार चुनाव से पहले हो रहा है।  

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर