बहराइच: सील बंद पानी के पैकेट में रेंगता मिला केंचुआ, दुकानदार में मचा हड़कंप, देखें Video

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। जिले के कोट बाजार में स्थित किराना व्यापारी के यहां शुक्रवार को एक व्यक्ति पार्टी का पैकेट ले ले पहुंचा तो उसके पैकेट में केंचुआ रेन का दिखा। यह देख दुकानदार और ग्राहक में हड़कंप मच गया। इसकी शिकायत खाद्य विभाग की टीम से की गई है। दुकानदार के मुताबिक पानी वह गोंडा से आने वाले व्यक्ति से खरीद रहा है।
पाकुर नगर पंचायत के कोड बाजार में सुनील कुमार तिवारी जनरल स्टोर का संचालन करते हैं। सुनील किराना के सामान के साथ पानी और कोल्ड ड्रिंक की बिक्री भी करते हैं। शुक्रवार को जनरल स्टोर की दुकान पर एक ग्राहक पहुंचा उसने दो पैकेट पानी का मांगा। पानी का पैकेट ग्राहक ने जैसे हाथ में लिया उसे देखा की सील बंद पाउच में जीवित केचुआ रेंग रहा है। इसको देख ग्राहक ने विरोध जताते हुए दुकानदार से शिकायत की।
बहराइच: सील बंद पानी के पैकेट में रेंगता मिला केचुआ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 14, 2023
किराना की दुकान पर पानी लेने गए व्यक्ति को मिला पैकेट
दो दो पैकेट में केचुआ मिलने पर दुकानदार में मचा हड़कंप pic.twitter.com/6XRATfMxix
दुकानदार सुनील कुमार ने भी देखा तो पैकेट के अंदर एक जीव रेंग रहा था। इस पर उसने पानी के पैकेट को वापस ले लिया। साथ ही इसकी शिकायत पानी देने वाले डिस्ट्रीब्यूटर से दर्ज कराई। इस मामले में खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बंद पैकेट में केचुआ मिलना बड़ी बात है। जिस व्यक्ति द्वारा पानी दी रही है, उसके प्लांट की जांच कर उसे सीज करने की कार्यवाई की जायेगी।
डोसा में मिला रहे खराब आलू
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होटलों पर भी आम लोगों के सेहत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर के हुजूरपुर रोड स्थित एक होटल में दो दिन पूर्व डोसा का सेवन करने गए लोगों को सड़े आलू खिला दिया गया। ऐसे में खाद्य विभाग की लापरवाही आम लोगों पर भारी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्राम प्रधान और मदरसा शिक्षक को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा