रायबरेली: स्कूल परिसर में भरा पानी, सफाईकर्मी कर रहे बाबूगिरी

रायबरेली: स्कूल परिसर में भरा पानी, सफाईकर्मी कर रहे बाबूगिरी

महराजगंज, रायबरेली, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों के  सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई का ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। परिषदीय स्कूलों में सफाई कर्मचारी न पहुंचने से गुरुजी और बच्चों को पढ़ाई से पहले झाड़ू लगानी पड़ रही है। उसके बाद पठन-पाठन होता है। असल में सफाई कर्मी अधिकारियोंं की सरपरस्ती में ब्लॉक, तहसील और जिला मुख्यालय पर बाबूगिरी कर रहे हैं। 

सरकारी स्कूलों का यह हाल तब है जब स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रशासनिक अमले का ओडीएफ, ओडीएफ प्लस और सफाई पर पूरा फोकस है। स्वच्छता सर्वेक्षण भी हो रहा है। स्कूलों के माध्यम से स्वच्छता जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। लोगों को स्वच्छता का संदेश देने वाले बच्चे शिक्षक के साथ स्वयं सफाई कर रहे हैं और सफाई कर्मचारी ब्लॉक, तहसील और जिला मुख्यालयों के कार्यालयों में बाबूगीरी कर रहे हैं।

सफाई कर्मियों के न आने से गांवों के साथ स्कूलों का भी बुरा हाल है। सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मी कभी कभार ही पहुंचते हैं। रोजाना स्कूल खुलने पर अध्यापकों व रसोइया को सफाई करनी पड़ती है। कई स्कूल बिना चहारदीवारी के हैं। जिससे स्कूल परिसर गंदे बने रहते हैं। लेकिन उसका भी कोई फर्क पड़ता यहां नहीं दिख रहा है। सफाई कर्मचारियों के न पहुंचने से गंदगी पसरी हुई है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश कुमार ने बताया कि मोन में तैनात सफाई कर्मचारी गोविंद का स्थानांतरण हो गया है। जब तक दूसरा सफाई कर्मचारी नही आता। तब तक तीन दिन के लिए सफाई कर्मचारी टीम बनाकर ग्राम पंचायत के सभी 6 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सफाई करने में लगाए गए हैं। संविलियन विद्यालय मोन की प्रधानाचार्या ऊषा सिंह ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले स्वयं से सफाई कराई गई है। कक्षाओं की सफाई नियमित रूप से रसोइया करती है।बरसात के चलते परिसर में घास व जलभराव होने से मच्छरों के लार्वा व गंदगी बढ़ गई है। 

गांव की नालियां पड़ी हैं चोक 
महराजगंज विकास क्षेत्र के कई गांव में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। गांव की नालियां चोक पड़ी हैं। बरसात के चलते ग्रामीणों को नालियों की खुद साफ सफाई करनी पड़ रही है। साफ सफाई न होने कारण स्कूल में भी गंदगी फैली है। क्षेत्र के मोन, जुगराज पुर ,नरायनपुर, लालगंज सहित दर्जनों गांव के  स्कूलों में इन दिनों गंदगी का अंबार है। 

74 राजस्व गांव में 64 सफाईकर्मी 
महराजगंज विकास क्षेत्र में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित कुल 149 विद्यालय है। विकास खण्ड की 53 ग्राम सभाओं में 74 राजस्व गांव है। जिनमें 64 सफाई कर्मचारी तैनात हैं। नाम न छापने की शर्त पर सफाई कर्मचारी बताते हैं कि एक ग्राम पंचायत में कई स्कूल है। इसके अलावा गांव की सफाई भी करनी होती है। 

क्या कहते अधिकारी 
अधिकांश स्कूलों की साफ-सफाई के लिए विभाग से किसी विशेष कर्मचारी की नियुक्ति न होने से गांवों में तैनात सफाई कर्मचारी को निर्देश मिले हैं। जिन स्कूलों में गंदगी है। संबंधित ग्राम प्रधान से मिलकर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी..., राम मिलन यादव ,खंड शिक्षा अधिकारी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: जमीन हथियाने के मामले में उड़वा प्रधान और उनके भाई पर आरोप तय, जानें पूरा मामला