हल्द्वानी: लैब निर्माण के लिए जल संस्थान को नहीं मिल पाया ठेकेदार

हल्द्वानी: लैब निर्माण के लिए जल संस्थान को नहीं मिल पाया ठेकेदार

हल्द्वानी, अमृत विचार। टीपीनगर में जल संस्थान जल्द ही एक नई आधुनिक लैब बनाने जा रहा है। इसके लिए विभाग पूर्व में दो बार टेंडर निकाले चुका है लेकिन किसी भी ठेकेदार ने इसके लिए आवेदन नहीं किया। अब एक बार फिर से तीसरी बार टेंडर जारी किए हैं जो 19 जुलाई को खुलेंगे।

सहायक अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि भवन में बनने वाली लैब सब डिवीजन स्तर की लैब है। इसके साथ ही रामनगर, डीडीहाट और मासी में भी लैब का निर्माण होना है। सहायक अभियंता रविंद्र सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है इस कारण पानी के सैंपल टार्गेट बढ़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि लैब में पानी का परीक्षण किया जाता है। नई पेयजल योजना में काम शुरू होने से पहले पानी की गुणवत्ता जांची जाती है। जांच में निर्धारित मानकों में खरा उतरने पर ही पेयजल योजना स्वीकृत की जाती है।