रुद्रपुर: शॉर्ट सर्किट से धधकी आग, सामान जलकर राख

रुद्रपुर: शॉर्ट सर्किट से धधकी आग, सामान जलकर राख

रुद्रपुर, अमृत विचार। शॉर्ट सर्किट से थाना ट्रांजिट कैंप स्थित किराना स्टोर में आग लग गई। देखते ही देखते आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप स्थित मछली बाजार में महावीर गंगवार की गंगवार किराना स्टोर के नाम से दुकान है और घर भी दुकान के ऊपर ही बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात अचानक दो बजे के करीब धुंआ आने से घुटन होने लगी तो परिवार के लोग जाग गए और जब नीचे आकर देखा तो किरना स्टोर में आग की लपटें उठ रही है।

सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी महावीर ने बताया कि दुकान के अंदर रखा एक फ्रिज, एक डीप फ्रिज सहित तीन से चार लाख रुपये का किराना सामान जल गया और मकान की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं। संभावना जताई कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों को जानने की कोशिश में जुट गए हैं।