IMDB टॉप 10 में नंबर-1 पर रही शाहरुख खान की पठान, 20 करोड़ से ज्यादा पेज व्यूज के आधार पर पर जारी लिस्ट

मुंबई। आईएमडीबी की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शाहरूख खान की फिल्म पठान टॉप पर है। वर्ष 2023 के पहली छमाही की बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों की रिपोर्ट आ गई है। आईएमडीबी ने यह लिस्ट आईएमडीबी पर महीने में 20 करोड़ से ज्यादा पेज व्यूज के आधार पर बनाई है।
आईएमडीबी की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में पठान टॉप पर रही है।इसके बाद लिस्ट में किसी का भाई किसी की जान, द केरल स्टोरी, तू झूठी मैं मक्कार, मिशन मजनूं, चोर निकल के भागा (नेटफ्लिक्स), ब्लडी डैडी (जियो सिनेमा), सिर्फ एक बंदा काफी है, वारिसु (तमिल), पोन्नियन सेल्वन- पार्ट टू (तमिल) शामिल है।
शाहरुख खान ने कहा, 'यह जानकर बेहद खुशी हुई कि 'पठान' आईएमडीबी की लिस्ट में पहले स्थान पर है। यह देखना अद्भुत है कि पठान को कितना प्यार मिला है, और जब भी किसी काम को पहले स्थान पर रखा जाता है, तो उसके बाद इसके लिए सभी को धन्यवाद देने के बाद अगला काम दोगुनी मेहनत करनी होती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं इसे संभव बनाने के लिए 'पठान' की टीम और दुनिया भर के दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें:- 'बवाल' के सेट पर Janhvi Kapoor से बात नहीं करते थे Varun Dhawan, बोले- सीन्स को रियल दिखाने के लिए उठाया कदम