'बवाल' के सेट पर Janhvi Kapoor से बात नहीं करते थे Varun Dhawan, बोले- सीन्स को रियल दिखाने के लिए उठाया कदम

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन का कहना है कि वह फिल्म बवाल के सेट पर जान्हवी कपूर से बात नहीं करते थे। नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म 'बवाल' में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिका है। वरूण धवन ने बताया है कि वह फिल्म बवाल के सेट पर जान्हवी से जानबूझकर बात नहीं कर रहे थे।
वरुण ने बताया कि उन्होंने बवाल की शूटिंग के पहले 20 दिन जान्हवी कपूर से जरा भी बात नहीं की। वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने फिल्म बवाल के सीन्स को रियल दिखाने के ऐसा कदम उठाया था। वरूण ने कहा, मैंने यह कोशिश की थी कि मैं जान्हवी से जरा सा भी बातचीत नहीं करूंगा।
क्योंकि मुझे लगा बात करने से हम बहुत जल्द दोस्त बन जाएंगे। मैंने तय किया कि मुझे ऐसा करना होगा। हमें जिस तरह के नेचुरल सीन करने थे, मुझे लगा कि ऐसा करने से वो सीन्स बेहतर होंगे।20 दिन के बाद मैंने जान्हवी को इस बारे में बता दिया। साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म बवाल प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और सासु मां ने साथ मिलकर किया डांस, एक्ट्रेस ने शेयर किया बर्थडे पार्टी का वीडियो