शाहजहांपुर: यू-डायस नहीं बनवाने वाले 50 कालेजों को जारी हुए नोटिस
जेडी ने कहा: नोटिस की समय सीमा में काम नहीं करने वाले कालेजों की मान्यता प्रत्याहरण की होगी कार्यवाही

शाहजहांपुर,अमृत विचार: संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) बरेली मंडल ने मंगलवार को शहर के तीन कालेजों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने खिरनीबाग स्थित राजकीय पुस्तकालय और डीआईओएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यू-डायस से अभी तक नहीं जुड़ने वाले प्रधानाचार्यों को उन्होंने नोटिस जारी करने के निर्देश डीआईओएस को दिए।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: छत से गिरे एक साल के मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत
जेडी ने कहा कि यदि काम में लापरवाही करने वाले प्रधानाचार्य नहीं सुधरे, तो उनके कालेज की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। जेडी ने इस बात पर हैरानी जताई कि जिले में अभी तक लगभग 50 ऐसे विद्यालय हैं, जहां के यू-डायस कोड नहीं बने हैं, जिन पर स्कूल का डाटा अपडेट किया जाना है। जेडी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे लापरवाह प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी करने के निर्देश डीआईओएस हरिवंश कुमार को दे दिए गए हैं।
अगर नोटिस में दिए गए समय पर भी प्रधानाचार्यों ने शासन की मंशानुरूप काम नहीं किया और यू-डायस नहीं बनवाया, तो उनके कालेज की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कालेज के प्रधानाचार्य की ही होगी। जेडी राकेश कुमार मंगलवार को शहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता इंटर कालेज, देवी प्रसाद इंटर कालेज और इस्लामिया इंटर कालेज का गहन निरीक्षण किया।
सभी स्कूलों की साफ-सफाई के साथ एमडीएम, छात्र पंजीकरण, फर्नीचर व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आदि के बारे में जानकारी ली। जेडी ने बताया कि जनता इंटर कालेज में पठन-पाठन विधिवत चल रहा था, जबकि देवी प्रसाद कालेज और इस्लामिया कालेज में कुछ अव्यवस्थाएं थीं, जिनको दुरुस्त करने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिए गए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाचार्य और शिक्षक अपने कालेजों में छात्र नामांकन बढ़ाने पर जोर दें। छात्रों से ही शिक्षकों और कालेज का अस्तित्व है। जब स्कूल में छात्र ही नहीं होंगे, तो शिक्षकों को कौन पूछेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन स्कूलों में मानक के अनुरूप छात्र नामांकन नहीं होगा, उन कालेजों के प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया जाएगा, इसलिए सभी प्रधानाचार्य छात्र नामांकन पर ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि सभी स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही पठन-पाठन भी शुरू रखा जाए। ऐसा न हो कि निरीक्षण में उन्हें बताया जाए कि अभी प्रवेश चल रहे हैं, इस कारण शिक्षण कार्य अवरुद्ध है। सभी शिक्षक संदर्शिका के अनुरूप ही शिक्षण कार्य करें और क्लासरूम में जाने से पहले होमवर्क भी करके जाएं, जिससे बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा सकेगी। ब्लैक बोर्ड पर भी पाठ्यक्रम संबंधी बात लिखी होनी जरूरी है।
जेडी के निर्देश पर जिन विद्यालयों ने अभी तक यू-डायस कोड पर काम नहीं किया है, उन सभी कालेजों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। स्कूल-कालेजों में पठन-पाठन समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर वह भी शीघ्र ही निरीक्षण अभियान शुरू करने वाले हैं। प्रधानाचार्य शासन और विभागीय दिशा निर्देशों को पूरी गंभीरता से लें, इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।- हरिवंश कुमार, डीआईओएस
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गहरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की गई जान, नदी में उतराता मिला युवक का शव