शाहजहांपुर: छत से गिरे एक साल के मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत

सोमवार रात दादी के साथ छत पर खेल रहा था मासूम, जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज

शाहजहांपुर: छत से गिरे एक साल के मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत

शाहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार : छत से गिरकर घायल हुआ एक साल के मासूम बच्चें की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम में निकले घुन, हंगामा

नगर के मोहल्ला देवीस्थान निवासी सोनू का एक साल का बेटा आदित्य सोमवार की रात करीब नौ बजे अपनी दादी के साथ छत पर खेल रहा था। छत के चारों ओर दीवार की बाउंड्री नहीं है। उसी समय अचानक दादी का ध्यान बच्चें से हटकर दूसरे काम की ओर चला गया। इस बीच मासूम आदित्य छत से घर के आंगन में जा गिरा। छत से नीचे सिर के बल गिरने से आदित्य के सिर में गंभीर चोट आ गई और जख्मी हो गया।

परिजनों के देखने पर शोर शराबा मच गया। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे खुटार सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख बच्चें को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार देर रात इलाज के दौरान मासूम आदित्य की मौत हो गई।

सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मंगलवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। बच्चें की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मासूम बच्चें के पिता सोनू, मां खुशबू, सात वर्षीय पुत्री प्रांशी, पांच वर्षीय पुत्र मनीष का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर:  गहरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की गई जान, नदी में उतराता मिला युवक का शव

ताजा समाचार