शाहजहांपुर:  गहरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की गई जान, नदी में उतराता मिला युवक का शव

शाहजहांपुर:  गहरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की गई जान, नदी में उतराता मिला युवक का शव

शाहजहांपुर/जैतीपुर/कलान, अमृत विचार:  थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव जगतियापुर में दो बच्चों की गांव के बाहर खांई की तरह खुदे गड्ढे में डूबने से जान चली गई, जबकि कलान क्षेत्र में एक युवक का शव नदी में उतराता मिला। परिजनों के अनुसार, युवक देर रात से लापता था। रात भर परिवार के लोग युवक को तलाशते रहे। मंगलवार को ग्रामीणों ने शव उतराता देखा। उसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

गांव जगतियापुर निवासी राजपाल का 10 वर्षीय पुत्र अजीत मौर्या और राम सिंह की 12 वर्षीय पुत्री पुष्पा देवी मंगलवार की सुबह दस बजे मवेशी चराने गए थे। तीन बजे तक जब बच्चे लौटकर नहीं आए तो राजपाल तलाशने निकले। गांव के बाहर गहरे गड्ढे में पुष्पा का शव उतराते देखा। तलाश करने पर उसी में अजीत भी डूबा हुआ मिला।

सूचना पर नायब तहसीलदार सतेंद्र कुटियाल और लेखपाल मनमोहन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए शवों का पंचनामा भरवाकर दफ्ना दिया है। वहीं थाना कलान क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी 34 साल का अशोक ने सोमवार दोपहर पहले शराब पी थी। उसके बाद अपने साथियों के साथ जुआं खेलने के लिए चला गया था।

उसके बाद से अशोक फिर घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसको काफी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गुल्लाह गांव से होकर गुजरी नदी में एक शव नदी किनारे उतराता देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

युवक का शव नदी में उतराता मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- गौरव त्यागी, थाना प्रभारी- कलान

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम में निकले घुन, हंगामा