ब्रेकिंग - हल्द्वानी: रामगढ़ के हली में मचा हडकंप, मकान सहित आधा दर्जन मवेशी आए मलबे की चपेट में
.png)
हल्द्वानी, अमृत विचार। रामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्रामसभा हली शेरा में दोपहर 2:30 बजे करीब जोरदार धमाके की आवाज के साथ मलबा आ गया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मलबा काफी तेजी से आया और इसके रास्ते में जो भी आया सब कुछ अपने आप में समेट लिया। ग्रामीणों के मुताबिक इस मलबे की मुख्य वजह हरतपा - तितोली मोटर मार्ग की कटिंग है जिसकी वजह से यह मलबा उनके गांव के लिए मुसीबत बन चुका है।
मलबे की वजह से करीब आधा दर्जन परिवार प्रभावित हुए हैं वहीं इसकी जद में आने से 6 दुधारू पशु घायल हुए हैं जबकि 3 पशुओं की मौत होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सूचना के बावजूद अभी तक मौके पर कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा न ही प्रभावित परिवारों की सुधबुध ली गई। बहरहाल एहतियातन लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
प्रभावित परिवार- सोबन सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, गोधन सिंह बिष्ट, विजय सिंह बिष्ट, लाल सिंह बिष्ट, पान सिंह बिष्ट के परिवार शामिल हैं।