कुशीनगर: तेज रफ्तार एसयूवी कार दुकान में घुसी, एक की मौत, छह घायल

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी सड़क किनारे एक चाय की दुकान में घुस गई। इस घटना में दुकानदार की पत्नी की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करमैनी प्रेमवलिया गांव निवासी सुकई गौड़ धनहा मोड़ पर चाय की दुकान चलाते हैं। सुबह करीब 10 बजे कसया की ओर जा रहा बोलेरो अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गयी।
इस हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस से कसया सीएचसी पर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने दुकानदार की पत्नी लालती देवी (55) को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि सुकई गौड़ (58),उनका पुत्र अजय (20) वाल्मीकि (21) के अलावा चाय पी रहे सहदेव कुशवाहा (35) और पान का दुकानदार गुड्डू यादव (32) एवं लवकुश (22) की हालत स्थिर बनी हुयी है।
यह भी पढ़ें:-चप्पलबाज टीचर! आगरा में शिक्षिका ने चप्पल से की शिक्षकों की पिटाई, देखें Video