Khatima News: क्षैतिज आरक्षण समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारी लामबंद, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खटीमा, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज उठाना शुरू कर दिया है। मंच ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रवींद्र सिंह बिष्ट को सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है।
सोमवार को तहसील में मंच के पदाधिकारियों व आंदोलनकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में 3 सूत्रीय मांगों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को आगामी मानसून सत्र में विधेयक पारित कराने, राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि कर 15000 रुपए करने और वंचित वास्तविक आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की भी मांग उठाई।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया, राजकपूर, दलीप सिंह, त्रिभुवन जोशी, अशोक कुमार खड़का, संजय भट्ट, बसंत सिंह धामी, लोकेश कुमार, कुंदन सिंह, हरीश चंद्र जोशी, विनोद सिंह, बसंत भट्ट, दीपा सामंत, राजेंद्र सिंह, दुर्गा सिंह सामंत, अली अहमद, होशियार सिंह जेठी, टीका राम गहतोड़ी, किशन मेहता, भागीरथी बिष्ट, आदेश कुमार, लक्ष्मी मेहता आदि लोग शामिल रहे।