रुद्रपुर: 151 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन को रवाना

रुद्रपुर: 151 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन को रवाना

रुद्रपुर, अमृत विचार। श्री अमरनाथ यात्रा मंडल की ओर से आयोजित अमरनाथ की 18वीं यात्रा प्रारंभ हुई। भगवान शंकर के जयघोषों के साथ 151 श्रद्धालु तीन वाहनों से बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं को विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा अध्यक्ष भारत भूषण चुघ आदि ने अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना किया। 

रविवार को पांच मंदिर से रवाना किया गया है। इससे पूर्व पांच मंदिर में सभी श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। जिसके बाद ढोल के साथ श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर शोभायात्रा के रूप में जयघोष करते हुए मुख्य बाजार से होते हुए रोडवेज स्टेशन के समक्ष पहुंचाया गया। जहां से श्रद्धालु बसों से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि नगर से हर साल शिव भक्त अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। 

उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गुलशन छावड़ा, हरीश जलहोत्रा, पवन वर्मा राजू भुसरी मोहन तिवारी किरण विर्क सतीश दुआ, राजू नारंग, राजू हुडिया,जतिन नागपाल चुन्नीलाल चुघ आदि मौजूद रहे।