बरेली: एटीएम बदलकर निकाले 1.11 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
On
अमृत विचार : किला के बाकरगंज निवासी रियाज अहमद का एटीएम बदलकर दो युवकों ने 1.11 लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत पर किला पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रियाज अहमद ने बताया कि 2 जून को वह अपने बेटे रेहान के साथ सिटी स्टेशन माल गोदाम के सामने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के लिए गए थे। एटीएम में पहले से दो युवक मौजूद थे। दोनों ने बातों में लगाकर एटीएम बदल लिया। उनके मोबाइल पर 4 जून को संदेश आया तो पता चला कि खाते से 1.11 लाख रुपये निकल गए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: संदिग्ध अवस्था में अरिल नदी में युवक का तीसरे दिन मिला शव, मचा कोहराम