मुरादाबाद : ढाबा, होटल संचालकों, आटो, ई रिक्शा चालकों के बारे में भी सोचे सरकार
कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे सपाइयों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रबुद्ध सिंह को दिया। इसमें सावन महीने में मांसाहार की बिक्री पर पूर्ण रोक से इसकी बिक्री कर जीवन यापन करने वाले ढाबा, होटल संचालकों को होने वाली समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की।
पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि स्कूल वाहनों, एम्बुलेंस, मरीजों, दिव्यांगों को लाने ले जाने वाले वाहनों का आवागमन सात से 17 जुलाई तक दिल्ली रोड, रामपुर रोड तथा कांठ रोड पर समस्त प्रकार के छोटे वाहन जैसे ऑटो, ई रिक्शा, सिटी बस का संचालन भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे छात्रों, शिक्षकों और इसका संचालन कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों को असुविधा होगी।
सपा नेताओं ने कहा कि उनकी मांग है कि स्कूल वाहनों, एम्बुलेंस तथा मरीजों, दिव्यांगों को लाने वाले वाहनों को संचालन में छूट प्रदान की जाए जिससे उन्हें आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पार्षद व सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शीरीगुल, कुलदीप तुरैहा, तुंगीश यादव, विजयवीर सिंह यादव, अनीसुद्दीन कातिब, हारून पाशा, वदूद खान, वसीम कुरैशी, नूह अंसारी, तौकीर अहमद, फरीद मलिक, विनोद कुमार, विनय कुमार विकल, याकूब आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बीजेपी नेत्री ने खुद को कराया अस्पताल में भर्ती, CCTV फुटेज में दिखी मामले की सच्चाई