दलीप ट्रॉफी में छह विकेट लेने के बाद बोले शिवम मावी, सिर्फ एक प्रारूप नहीं खेलना बल्कि सभी में कैरियर बनाने की कोशिश

बेंगलुरू। पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी अब तीनों प्रारूपों में कैरियर बनाने के लिये इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं। मावी ने 44 रन देकर छह विकेट लिये जिसकी मदद से मध्य क्षेत्र ने अलूर में दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में पश्चिम को पहली पारी में 220 रन पर आउट कर दिया।
मावी ने कहा ,‘‘ मैं पिछले तीन चार साल से लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। उम्मीद है कि टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। मैं सिर्फ एक प्रारूप नहीं खेलना चाहता बल्कि सभी प्रारूपों में खेलने के लिये तैयार रहने की कोशिश में हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’’ मध्यप्रदेश के 24 वर्ष के मावी को मध्य क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई।
इस बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इससे बहुत खुश हूं। चयनकर्ताओं ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भारत में तेज गेंदबाजों के लिये कप्तानी मुश्किल होती है क्योंकि वे हालात की वजह से थक जाते हैं । लेकिन यहां हालात ठीक हैं और उतनी थकान नहीं हो रही है । मैने इंग्लैंड में खेला है और यहां मौसम उसी तरह का है ।’’
ये भी पढ़ें:- Wimbledon : जोकोविच और स्वियातेक जीते, प्रदर्शनकारियों और बारिश ने डाला खलल