पानी-पानी हुआ रामपुर...सड़कों पर चली नाव, देखिए VIRAL VIDEO

रामपुर, अमृत विचार। बुधवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो गया। लोगों का घरों से निकलना तक दुश्वार हो गया। सड़कों पर पानी भरने के बाद घरों में पानी घुसना शुरू हो गया।
लोग घरों में रखे सामान को बचाते रहे। शहर में सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को अपने वाहनों से निकलने तक में परेशानियां आईं।
जबकि बहुत से लोग बारिश का आनंद लेते रहे। इतना ही नहीं गंज थाने के परिसर में पानी भरने के कारण फरियादी तक अंदर नहीं जा सके।
पानी-पानी हुआ रामपुर...सड़कों पर चली नाव, झमाझम बारिश से पूरे शहर में जलभराव@RampurDm #rampurnews #Rainfall #Rain pic.twitter.com/VBul289hmU
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 6, 2023
हद तब हो गई जब बिलासपुर गेट पर कई मोहल्लों में पानी भर जाने के कारण लोग नाव चलाते देखे गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: ममेरे देवर से करती थी प्यार, जिंदा रहता तो एक न होने देता...इसलिए करवा दी पति की हत्या