अजित पवार का शपथ ग्रहण भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा : NCP

अजित पवार का शपथ ग्रहण भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा : NCP

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को अजित पवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद का शपथग्रहण को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा करार दिया। 

राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने आज यहां अपने बयान में कहा कि सभी नेता, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता गठन पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं। उन्होंने कहा , “शपथग्रहण समारोह को पार्टी का आधिकारिक तौर पर समर्थन नहीं है। यह 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा है। नेताओं ने व्यक्तिगत तौर पर शपथ ली है।” 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में यह घटनाक्रम तब सामने आया जब श्री अजित पवार को पार्टी में किनारे कर दिया गया और राकांपा सुप्रीमो की पुत्री सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने यूसीसी पर कहा- प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए विभाजनकारी मुद्दे उठा रहे हैं