अयोध्या: प्राइवेट बस ने बाइक सवार समेत चार को रौंदा, दो की मौत, दो घायल

रुदौली, अयोध्या/अमृत विचार। कोतवाली रुदौली के अयोध्या लखनऊ राज मार्ग पर प्राइवेट बस ने बाइक सवार समेत चार लोगों को रौंद दिया। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए। घटना शनिवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहिया पुल के पास एक निजी होटल के सामने हुई। स्वजन घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। सीएचसी में चिकित्सकों ने एक घायल को मृतक घोषित कर दिया गया, लेकिन स्वजन नहीं माने और लखनऊ लेकर चले गए।
मृतक की पहचान लखनऊ गोमतीनगर के विभूति खंड निवासी एसएन शुक्ल (69) , सुरेश निवासी राम नगर धौरहरा थाना रौनाही उम्र 40 के रुप में हुई। भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्विवेदी ने बताया कि दो घायल भी हुए। अभी नाम पता नहीं चल सका है। दुर्घटना के बाद काफी देर तक जाम लगा रहा।
यह भी पढ़ें:-Video: यूपी रोडवेज की चलती बस में कंडक्टर बना रहा था महिला से शारीरिक संबंध, वीडियो हुआ वायरल