हल्द्वानी: CCTV की पैनी नजर में शहर रहेगा कैद, चप्पा-चप्पा रहेगा महफूज
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बहुद्देश्यीय भवन में बनाये गए, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अपराध को रोकने और आरोपियों तक तुरंत पहुंचने में सीसीटीवी कैमरा बेहद कारगर हैं और अब पूरा शहर इससे लैस रहेगा जिससे शहर की कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। थोड़ी देर बाद डीजीपी अशोक कुमार ऑपरेशन मुक्ति में प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर आईजी डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे एसएसपी पंकज भट्ट एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।