एससीओ के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे शी चिनफिंग

एससीओ के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे शी चिनफिंग

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी चार जुलाई को एससीओ के प्रमुखों की 23वीं परिषद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे। भारत की मेजबानी में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में शी के हिस्सा लेने के बारे में यह पहली आधिकारिक घोषणा है।

 भारत एससीओ का मौजूदा अध्यक्ष होने के नाते शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। एससीओ एक प्रभावशाली आर्थिक व सुरक्षा संगठन है, जो सबसे बड़े अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है। एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी। 

भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गत मंगलवार को यहां एससीओ सचिवालय में ‘नयी दिल्ली भवन’ का उद्घाटन किया था और इसे मिनी इंडिया करार देते हुए कहा था कि इससे देश की संस्कृति की बेहतर समझ विकसित होगी। उन्होंने कहा था, आपको भारत की कलात्मक परंपरा और सांस्कृतिक पहचान से रू-ब-रू कराने के लिए भवन को पूरे भारत के समृद्ध वास्तुशिल्प कौशल का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट ‘पैटर्न’ और रूपांकनों के साथ तैयार किया गया है। 

एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन पिछले साल उज्बेक शहर समरकंद में किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन सहित संगठन के सभी शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया था। भारत सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की भी मेजबानी करेगा, जिसके लिए वह शी और पुतिन के अलावा समूह के अन्य नेताओं को आमंत्रित करने जा रहा है।

ये भी पढे़ं- मेक्सिको में गर्मी से इस साल अभी तक 112 लोगों की मौत, 2022 से तीन गुना अधिक

 

ताजा समाचार

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अयोध्या मंदिर में छह जून से खुलेंगे राम दरबार के कपाट 
अमेठी: नदी के किनारे फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिवार में कोहराम
Kanpur: निजी स्कूलों की जांच के लिए तैयारी शुरू, 9 टीमें होंगी तैनात, 5 साल में ड्रेस बदलने वाले स्कूलों पर करेंगी कार्रवाई
विराट कोहली के नाम एक नया रिकॉर्ड, T20 में 13000 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
भारत प्रवासियों के साथ मजबूत संबंध और उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल Kanpur में रहेंगे मौजूद: कार्यक्रमों में लेंगे भाग, पदाधिकारियों संग बैठक भी करेंगे