पंचायत सहायक आत्महत्या मामला: पिता ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- Suicide करना होता तो वह बहराइच क्यों आता

पंचायत सहायक आत्महत्या मामला: पिता ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- Suicide करना होता तो वह बहराइच क्यों आता

बहराइच, अमृत विचार। बाराबंकी जनपद निवासी लापता पंचायत सहायक का शव हाईवे के निकट फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने परिवार की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एक लड़की से वह बात भी करते थे। फिर वह बहराइच में आकर आत्महत्या क्यों करेंगे।

बाराबंकी जनपद के सफदरगंज थाना अंतर्गत धनौल गांव निवासी चंद्रेश कुमार रावत (26) पुत्र रामप्रकाश रावत पंचायत सहायक के पद पर किशुनदासपुर बदोसराय में तैनात था। पंचायत सहायक के माता पिता बुधवार को खेत गए थे। शाम को पांच बजे सभी वापस आए तो बेटे को घर नहीं देखा। 

इस पर ग्राम प्रधान को फोन कर जानकारी ली तो ग्राम प्रधान ने बेटे के गांव न आने की बात कही। चंदेश का शव बृहस्पतिवार सुबह बहराइच जनपद के रामगांव थाना क्षेत्र के धर्मकुंडा गांव के पास हाईवे के निकट आम के पेड़ से लटकता मिला। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से बैग बरामद किया। बैग से मृतक युवक की पहचान हुई। 

चंदेश के परिवार को पुलिस ने सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पिता राम प्रकाश ने बताया कि बेटा एक लड़की से बात करता था। ऐसे में उसकी हत्या की गई है। उसे आत्महत्या करना होता तो वह बहराइच क्यों आता। वहीं मृतक का बड़ा भाई हरिओम बलिया जनपद में दीवान के पद पर तैनात हैं।

प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि बाराबंकी जनपद से परिवार के लोग बहराइच आ गए सभी ने युवक के बुधवार शाम से लापता होने की सूचना दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: आठ लोगों पर लूट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज, जमीन के बटवारे को लेकर मारपीट

ताजा समाचार