हल्द्वानी: सिपाही ने ठेला पलटा, भड़के लोगों का कोतवाली पर प्रदर्शन

बीते मंगलवार को सिपाही ने एसटीएच के पास नहर में पलटा था ठेला

हल्द्वानी: सिपाही ने ठेला पलटा, भड़के लोगों का कोतवाली पर प्रदर्शन

सिपाही पर नशे में होने का आरोप, एसएसपी से मिलने पहुंचे थे नाराज लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर ठेला पलटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग बड़ी संख्या में एसएसपी से शिकायत करने पहुंच गए, लेकिन जब एससएपी नहीं मिले तो लोगों ने कोतवाली में नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने ठेला पलटाने वाले सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए। कोतवाल ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया। लोगों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कोतवाल को शिकायत दी है। 

ठेला, फड़, वेंडर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे लोगों का कहना था कि मंगलवार रात मेडिकल चौकी में तैनात एक सिपाही ने नशे की हालत में सामान भरे ठेले और फड़ नहर में फेंक दिए। विरोध करने पर सिपाही ने महिलाओं के साथ अभद्रता की।

आरोप है कि अतिक्रमण के नाम पर पुलिस आए दिन फड़ और ठेले वालों का उत्पीड़न कर रही है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने लोगों को भरोसा दिया है कि वह सिपाही से पूछताछ करेंगे और अगर आरोप सही हुए तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रमोद अग्निहोत्री, रविंद्र कुमार, जगदीश जोशी, सूरज कुमार, देवेश राठौर, राजीव गुप्ता, सुनील गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता आदि मौजूद रहे।