पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करते हुए जम्मू को टिकाऊ, व्यवसायिक शहर में बदलना है: JSCL CEO

जम्मू। जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करते हुए शहर को टिकाऊ और आर्थिक रूप से जीवंत शहर के तौर पर विकसित करने के लिए कार्य कर रही है। जेएससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल यादव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जम्मू नगर निगम के आयुक्त यादव ने केंद्र सरकार के विशेष स्मार्ट सिटीज मिशन की आठवीं वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए एक समारोह को संबोधित किया। यादव ने कहा,''हमारा लक्ष्य पर्यटन और जीवन की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करते हुए जम्मू को टिकाऊ और आर्थिक रूप से जीवंत शहर बनाना है।'' उन्होंने कहा कि जेएससीएल ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्न परियोजनाओं को पूरा कर लिया है।
यादव ने कहा,''इन उल्लेखनीय उपलब्धियों में डोगरा चौक से केसी चौक के बीच नयी बेहतर सड़क और इसके साथ ही नरवाल मंडी का आधुनिकरण, सार्वजनिक साइकिल लेन देन प्रणाली, बहु मंजिला पार्किंग सुविधा, मशहूर तवी पुलों पर सजावटी रोशनी और बाग-ए-बहू में मनभावन ध्वनि और प्रकाश कार्यक्रम शामिल है।
'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटीज मिशन की शुरुआत की थी जो निवासियों की जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने और पूरे भारत में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। जम्मू को जून 2017 में चयन के तीसरे दौर में स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया था।
यादव ने कहा कि जेएससीएल ने शहर भर में दीवारों पर चित्रकलाओं और जम्मू विश्वविद्यालय एवं सरकारी महिला कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के बाहर भूदृश्य परियोजनाओं के साथ जम्मू की सौंदर्यता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा, ''तवी रिवरफ्रंट परियोजना के महत्वाकांक्षी विकास को जेएससीएल सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहा है, जो शहर की पर्यटन क्षमता को बदलने में बड़ी भूमिका निभाएगा।'' यादव ने कहा कि बिजली चालित बसें जल्द ही शहर में आएंगी और ये ''पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेंगी।