अयोध्या: अखंड ज्योति के लिए दान किया 75 टीन गाय का देशी घी

अयोध्या, अमृत विचार। राम लला के दरबार में अखंड ज्योति के लिए पटना महावीर मंदिर न्यास ने कर्नाटक से गाय का देसी घी की 75 टीनें दान कीं। रामलला के दरबार में अखंड ज्योति जलाने के लिए प्रतिदिन 1 किलो देसी घी की आवश्यकता होती है अब महावीर मंदिर न्यास पटना ने 3 वर्ष के …
अयोध्या, अमृत विचार। राम लला के दरबार में अखंड ज्योति के लिए पटना महावीर मंदिर न्यास ने कर्नाटक से गाय का देसी घी की 75 टीनें दान कीं।
रामलला के दरबार में अखंड ज्योति जलाने के लिए प्रतिदिन 1 किलो देसी घी की आवश्यकता होती है अब महावीर मंदिर न्यास पटना ने 3 वर्ष के लिए गाय का शुद्ध देसी घी दान किया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को 75 टीन में 1125 किलो देसी ही दान किया है।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को यह देसी घी दान किया है। ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि महावीर मंदिर न्यास द्वारा मिले देसी घी से राम लला की अखंड ज्योति जलाई जाएगी। 3 वर्षों तक लगातार दान में मिले देसी घी से अखंड ज्योति जल सकती है।
वहीं महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल का कहना है कि महावीर मंदिर की तरफ से गाय का शुद्ध देसी घी कर्नाटक से मंगा कर रामलला को अर्पित किया गया है। रामलला में प्रतिदिन अखंड ज्योति जलती रहे इसके लिए कभी देसी घी की कमी ना हो इसके लिए 3 वर्षों के लिए देसी घी प्रदान किया गया है।