पौडी गढ़वालः प्रदेश में बारिश का कहर जारी, कोटद्वार में दर्ज की गई इतने एमएम बरसात, लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

पौडी गढ़वालः प्रदेश में बारिश का कहर जारी, कोटद्वार में दर्ज की गई इतने एमएम बरसात, लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

पौडी गढ़वाल, अमृत विचार। पौड़ी के कोटद्वार में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है। क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 

बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, पौड़ी जनपद के कोटद्वार में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश से लगातार निचले इलाके कौड़ियां, बलभद्रपुर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बरसात ने पहली बारिश ने ही नगर निगम कोटद्वार व राजस्व प्रशासन की पोल खोल दी है। 

लगातार भारी बारिश के चलते मालन, सुखरो, खो नदी और पनियाली गदेरा उफान पर हैं। साथ ही भारी बारिश से लैंसडाउन फतेहपुर मार्ग पर एक एक गदेरें में मलबा आने से रास्ता रुक गया, फिलहाल जानकारी होने के बाद प्रशासन की ओर से मार्ग से मलबा हटाने के लिए लिये मौके पर जेसीबी भेज दी गई है। 

यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वालः G20 में प्रतिनिधित्व करने वाले विदेशी मेहमानों के आने से पहले बंद हो गया ये मार्ग, आखिर क्यों