असम: बाढ़ की स्थिति गंभीर, चार लाख से अधिक लोग प्रभावित

असम: बाढ़ की स्थिति गंभीर, चार लाख से अधिक लोग प्रभावित

गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को भी गंभीर बनी रही और बाढ़ से नौ जिलों में चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। हालांकि बाढ़ का पानी अब धीरे धीरे कम होने लगा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की पहली लहर में तीन लोगों की जान गई है। 

एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से बक्सा, बारपेटा, दरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, लखीमपुर, नलबाड़ी और उदलगुरी जिलों में 4,07,700 लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि कुछ इलाकों में जलस्तर अब घटना शुरू हो गया है। प्रशासन इन जिलों में 101 राहत शिविर का संचालन कर रहा है, जहां 81,352 लोगों ने शरण ले रखी है और पांच जिलों में 119 राहत वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं। एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 1,118 गांव जलमग्न हैं और 8,469.56 हेक्टेयर में लगी फसल नष्ट हो गई है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि बक्सा, बारपेटा, सोनितपुर, धुबरी, कामरूप, कोकराझार, नलबाड़ी, दक्षिण सलमारा और उदलगुरी में भारी भूमि कटाव देखा गया है। करीमगंज में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खन की घटनाओं की भी खबर है। दरांग, सोनितपुर, कामरूप, गोलाघाट, नलबाड़ी, बारपेटा, बक्सा, बोंगाईगांव, धुबरी, गोलपारा, करीमगंज, कोकराझार, उदलगुरी और लखीमपुर में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एएसडीएमए ने कहा कि दरांग जिले में कई स्थानों पर शहरी इलाके जलमग्न हो गए हैं, तेजपुर और नेमातीघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 

ये भी पढे़ं- आपातकाल की बरसी पर पीएम मोदी बोले- यह इतिहास का वह कालखंड, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता

 

ताजा समाचार

'निर्वाचन आयोग की अखंडता को ‘‘सुनियोजित तरीके से नष्ट’’ किया', खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
संभल : चंदौसी में दूसरे दिन बावड़ी की खुदाई जारी, मिली चौंकाने वाली चीजें...डीएम-एसपी मौके पर मौजूद
पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना सपा नेता को पड़ा भारी, गिरफ्तार 
फिर होगी बारिश...दो दिन के लिए बरेली होगा पानी-पानी! ठंड से छूटेगी कंपकंपी
Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख
IND vs AUS : एमसीजी पर लोकप्रियता में भी 'किंग' हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार