रामनगर: फ्लाइंग ऑफिसर बन अब आसमान में उड़ने को तैयार    

रामनगर: फ्लाइंग ऑफिसर बन अब आसमान में उड़ने को तैयार    

रामनगर, अमृत विचार। जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का। किसी शायर की इन पंक्तियों को सच कर दिखाया रामनगर की लाडली योगिता ने। 

योगिता अब वायु सेना  में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर आसमान में उड़ान तो भरेंगी ही साथ ही अब देश सेवा के अपने जज्बे को भी साकार करेंगी। बता दे कि वायु सेना अकादमी हैदराबाद में आयोजित संयुक्त दीक्षांत परेड के बाद भरतपुरी निवासी योगिता सती वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी।

गत वर्ष वायुसेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित योगिता ने वायु सेना अकादमी हैदराबाद में एक वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके उपरांत आयोजित संयुक्त दीक्षांत परेड में भारत की महामहिम राष्ट्रपति  द्रोपदी मुर्मू द्वारा नवनियुक्त वायुसेना अधिकारियों को बैच प्रदान किया गया।

शिक्षक परिवार की बेटी योगिता के पिता जगदीश सती पाटकोट में प्रधानाध्यापक तथा माता भगवती सती ग्रहणी है। योगिता की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। योगिता के वायुसेना अधिकारी बनने पर स्थानीय लोगो ने उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाये प्रदान की है।