रायबरेली: अधिकारियों के सामने छाया पेंशन, नाली, खड़ंजा का मुद्दा, सेमरा और मुलिहामऊ गांव में लगी चौपाल

भदोखर, रायबरेली/अमृत विचार। गांव की समस्या का गांव में ही निस्तारण हो तथा ग्रामीणों को ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए गांवों में चौपाल लगाई जा रही है। इसी के चलते शुक्रवार को राही विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन हुआ। जहां गांव में हुए विकास तथा प्रदेश व केंद्र की सरकार द्बारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी जिसके निस्तारण को लेकर निर्देश दिए गए। पेंशन, नाली, खंड़जा का मुद्दा विशेष रूप से छाया गया। सेमरा ग्राम प्रधान निशा सिंह और मुलिहामऊ ग्राम प्रधान रामेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल संपन्न हुई। सेमरा ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का लेखा जोखा बैठक में प्रस्तुत किया जिस पर ग्रामीणों ने संतोष जताया। ग्राम विकास अधिकारी ने सरकार द्बारा संचालित योजनाओं की विस्तार से चर्चा की।
चौपाल में आवास, पेंशन, नाली, खड़ंजा का मुद्दा छाया रहा। महादेव सिंह ने पंचायत भवन के पीछे स्थित तालाब तक पक्का रास्ता बनाए जाने की मांग की है। अर्चना ने नाली में पाइप डालने की बात कही। राजकुमारी व रामलाल ने कहा कि उनके पास खुद का कोई मकान नहीं है। हमें प्रधानमंत्री आवास दिया जाए। रामनरेश ने जल निकासी के लिए पक्की नाली बनवाने की मांग की है।
सहदेव ने वृद्बावस्था पेंशन और विधवा पेंशन की पात्रता से संबंधित जानकारी मांगी। ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों द्बारा मांगी गई जानकारी पर चर्चा करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही उनकी समस्या का निस्तारण होगा।
वहीं मुलिहामऊ ग्राम विकास अधिकारी कोमल पटेल ने ग्रामीणों द्बारा मांगी गई जानकारी पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन, राशनकार्ड न बनने पर नाराजगी जताई। ग्राम विकास अधिकारी कोमल पटेल ने गांव में कराए गए निर्माण कार्यों तथा प्रदेश और केंद्र सरकार द्बारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: मारपीट में तीन महिला सहित पांच घायल