देश को विनाशकारी स्थिति से बचाने के लिए 2024 में भाजपा को हराना होगा : ममता 

देश को विनाशकारी स्थिति से बचाने के लिए 2024 में भाजपा को हराना होगा : ममता 

पटना। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश को विनाशकारी स्थिति से बचाने के लिए वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना होगा। सुश्री बनर्जी ने राजधानी पटना में शुक्रवार को होने वाली विपक्षी एकता बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बैठक रचनात्मक होगी और सकारात्मक रुख के साथ आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश को विनाशकारी स्थिति से बचाने के लिए वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना होगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन को हासिल करने के लिए विपक्षी दल पूरी एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के साथ मतभेदों के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि कल होने वाली बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जायेगी और समाधान निकाला जायेगा।

उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी नीतिगत निर्णय लिया जाएगा वह सभी के लिए लागू और बाध्यकारी होगा। सुश्री बनर्जी हवाईअड्डे से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पहुंची, जहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। वह लगभग एक घंटे तक वहां रुकीं और कल की बैठक के मद्देनजर महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों और विपक्षी दलों की एकता की रणनीतियों पर चर्चा की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्हें देखकर काफी खुश नजर आईं। लालू प्रसाद यादव से हिंदी में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "लालू जी तबीयत कैसी है? आपको देखकर अच्छा लग रहा है। मैं आपको लंबे समय के बाद देख रही हूं। दिल खुश हो गया लालू जी को देखकर।" लालू यादव ने कहा कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और कल की बैठक के लिए विपक्षी नेताओं के आने का इंतजार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के सफल इलाज के बारे में विस्तार से उनको जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:- उच्च स्तरीय वार्ता से पहले PM Modi और Joe Biden करेंगे आमने-सामने की बैठक : White House