हल्द्वानी: नमाज पढ़ने जा रहे युवक का दांत तोड़ा
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। घर से नमाज पढ़ने निकले एक युवक पर हमला हो गया। एक युवक ने घूंसा मारकर उसका दांत तोड़ दिया। मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस को दी तहरीर में इंद्रानगर मोहम्मदी चौक निवासी इंतेजार सैफी पुत्र स्व. इशहाक सैफी ने कहा, बीती 16 जून को वो घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था। रास्ते में उसे दानिश ने रोक लिया और मीटर बदलवाने की बात को लेकर उलझ गया।
पहले उसने गाली-गलौज की और जब विरोध किया तो उसने हमला कर दिया। घूसा मारकर उसने इंतेजार का दांत तोड़ दिया और नाक बुरी तरह जख्मी हो गई। उसने डंडे से हमला किया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। बनभूलपुरा पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।