अयोध्या : राम मंदिर के प्रथम तल के पत्थरों को तैयार करने में जुटे राजस्थान के 15 कारीगर

अयोध्या : राम मंदिर के प्रथम तल के पत्थरों को तैयार करने में जुटे राजस्थान के 15 कारीगर

अमृत विचार, अयोध्या । राम मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा होने के बाद अब प्रथम तल निर्माण की तैयारी भी शुरू हो गई है, जिसके लिए राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में कारीगरों को उतार दिया गया है। वे कार्यशाला में तराशे गए पत्थरों की साफ-सफाई और नक्काशी कर रहे हैं।

अयोध्या रामघाट क्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए 1989 में कार्यशाला को प्रारंभ किया गया था। अब तक 1 लाख घन फुट पत्थरों पर मंदिर के खंभों, दीवारों के साथ छत के भी कुछ भाग को तैयार किया गया था, लेकिन मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला आने और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद मंदिर के स्वरूप को और भव्य बनाने में बदलाव कर दिया गया, जिसके कारण कार्यशाला में तराशे गए पत्थरों को मंदिर के भूतल में नहीं लगाया जा सका। भूतल निर्माण के लिए पुन: राजस्थान में कार्यशालाओं को शुरू कर नए सिरे से पत्थरों को तैयार कर भूतल निर्माण का कार्य पूरा किया गया है। अब प्रथम तल निर्माण के लिए रखे इन पत्थरों को लगाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में एक दशक पूर्व समाजवादी पार्टी की सत्ता आने पर अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण की तैयारी के लिए चल रही कार्यशाला पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके कारण मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों में 60% ही नक्काशी का कार्य पूरा हो सका था। अब मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। तो इन पत्थरों पर होने वाली नक्काशी को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान के 15 कुशल कारीगरों को उतारा गया है, जो कि प्रथम तल में लगने वाले खंभों के पत्थरों की साफ-सफाई और शेष नक्काशी का कार्य कर रहे हैं।

जल्द ही पत्थरों को रखने का काम होगा शुरू : अनिल मिश्रा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा बताते हैं कि भूतल निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। मंदिर परिसर में साफ-सफाई बिजली का कार्य खंभों में देवी देवताओं के चित्र को उतरने का कार्य किया जा रहा है। अब प्रथम तल निर्माण की तैयारी  भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही मंदिर के ऊपर पत्थरों को रखने का क्रम भी शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : योगाभ्यास पर गंभीर नहीं हैं जिम्मेदार, जमीन पर बैठकर योग करने को मजबूर हैं योगाभ्यासी