अब बरेली में भी हो सकती हैं अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिताएं

बरेली, अमृत विचार। अब जिले में भी अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हो सकती हैं। इसके लिए मानकों के अनुरूप मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में संचालित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर में थ्रो इवेंट के लिए चक्का, गोला और भाला फेंक के लिए तीन अलग-अलग ट्रैक का निर्माण किया गया है।
वर्तमान में सिंथेटिक ट्रैक की लेयर डालने का काम अंतिम चरण में है। इसके बाद प्रतियोगियों को ओलंपिक स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में एथलेटिक के 15 खिलाड़ी इन खेलों का अभ्यास कर रहे हैं। पहले सेंटर में ट्रैक न होने से खिलाड़ी घास और उबड़-खाबड़ मैदान में अभ्यास करने को मजबूर थे। अमृत विचार ने खिलाड़ियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। शासन ने साई सेंटर में गोला और भाला फेंक के लिए 40 मीटर ट्रैक बनने के निर्देश दिए थे। इसके लिए करीब 52 लाख रुपये आवंटित किए थे। फिलहाल, ट्रैक बनकर तैयार है।
सीपीब्डल्यूडी की ओर से साई सेंटर में थ्रो इवेंट के बनने वाले ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं को संचालित करने के लिए बरेली साई सेंटर को जिम्मेदारी मिल सकती है।- ज्ञानेंद्र सिंह, प्रभारी, साई सेंटर, बरेली
ये भी पढे़ं- बरेली: कंपनी के अधिकारियों पर धोखाधड़ी की एक और एफआईआर