बरेली: कंपनी के अधिकारियों पर धोखाधड़ी की एक और एफआईआर

बरेली, अमृत विचार। आईसीएल कम्पनी के रूपकिशोर गोला, अवधेश गोला और उसके चार अन्य आरोपियों पर प्रेमनगर थाने में एक और ठगी की एफआईआर दर्ज की गई है। बदायूं के मोहल्ला डहरपुर खुर्द निवासी भगवानदास ने बताया कि उसने आईसीएल म्यूचुअल बेनिफिट कार्पोरेशन लिमिटेड कम्पनी और इमेज कैरियर लिमिटेड में 5 लाख 50 हजार रुपये का निवेश किया था। प्लान पूरा होने के बाद कम्पनी के लोगों ने रकम नहीं लौटायी।
उन्होंने कम्पनी के चेयरमैन रूपकिशोर गोला, डायरेक्टर एडमिन अवधेश गोला ,ट्रेनिंग डायरेक्टर जितेन्द्र गुप्ता, डायरेक्टर दिनेश कुमार, दीपक भटनागर और आनंदपाल गोला पर रुपये हड़पने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। भगवानदास ने धोखाधड़ी की शिकायत एसएसपी से की थी। एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
ये भी पढे़ं- बरेली: 10 महीने से धूल फांक रही फाइल, अब कार्रवाई की तैयारी