लखनऊ : कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, बीज की दुकानों पर मारा छापा, अभिलेख अधूरे मिलने पर सात विक्रेताओं को नोटिस
अमृत विचार, लखनऊ । शासन के निर्देश पर कृषि विभाग ने 32 बीज दुकानों पर छापा मारकर 30 नमूने लिए। अभिलेख अधूरे मिलने पर सात विक्रेताओं को कार्रवाई की नोटिस दी।
अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग ने रेडियोग्राम भेजकर खरीफ में बीज की उपलब्धता, गुणवत्ता, दाम आदि की पड़ताल कराने के लिए छापेमारी के निर्देश दिए। इस क्रम में शनिवार को जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने भूमि संरक्षण अधिकारी संगीता कटियार के साथ सरोजनी नगर व सदर तहसील, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक हर्षित त्रिपाठी ने कृषि रक्षा अधिकारी विनय सिंह के साथ मोहनलालगंज, बीकेटी व मलिहाबाद तहसील में थोक व फुटकर बीज की दुकान व गोदामों पर छापेमारी की।
कुल 32 दुकानाें पर छापामार कर 30 नमूने लिए। वहीं, सात दुकानों पर स्टॉक व बिक्री संबंधित अभिलेख में कमियां मिली। इस पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नमूने परीक्षण में फेल हुए तो लाइसेंस निरस्त करने के साथ एफआईआर कराएंगे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : मंडलायुक्त ने किया अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, कहा ठीक से कराएं बिल्डिंग की फिनिशिंग